गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हो सकती है तेज बारिश

राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी

75

नई दिल्ली। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान पर बना दबाव का क्षेत्र ज्यादा दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है दो-तीन दिन में दोनों राज्यों के अलावा गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
आईएमडी के अनुसार दक्षिणी राजस्थान और गुजरात को प्रभावित करने और 29 अगस्त तक सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों तक पहुंचने के आसार हैं। बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में भी कम दबाव का क्षेत्र बना है। अगले दो दिन में इसके और तीव्र होने और उत्तरी ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ने की संभावना है। आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है और कहा कि 26 अगस्त को पश्चिम मध्यप्रदेश में भारी से तेज बारिश होने की संभावना है। 26 से 29 अगस्त तक पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है।
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और झारखंड में भी अगले दो दिन में भारी से तेज भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मध्यप्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे और दक्षिण राजस्थान में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी भी की गई है।
गुजरात, निकटवर्ती पाकिस्तान, उत्तर महाराष्ट्र और उत्तरपूर्वी अरब सागर में सोमवार को 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है और इनकी रफ्तार दो दिन में और बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। गुजरात, पाकिस्तान और उत्तरी महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में 30 अगस्त तक समुद्र की स्थिति बहुत खराब रह सकती है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में भी सोमवार को समुद्र की स्थिति खराब रहने की संभावना है। आईएमडी ने मछुआरों को 30 अगस्त तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी, खासकर गुजरात, पाकिस्तान और महाराष्ट्र के तटों के आसपास नहीं जाने की सलाह दी है। विभाग ने खासकर शहरी इलाकों में बाढ़, सड़क बंद होने और जलभराव की भी चेतावनी दी है। भूस्खलन और बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचने का भी खतरा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.