की लपटे देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत मकान मालिक को फोन कर दी। मौके पर पहुंचे सभी लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मकान मालिक हैदर हयात खान ने बताया कि वह घर में नहीं थे घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे। रात में 4:30 मोहल्ले वालो ने सूचना दी के मकान में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण मकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। वही आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मकान मालिक ने ओमती थाने में शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की है।।
जबलपुर। एक सूने मकान में आग लगने से गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। मामले की जानकारी स्थानियों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक ओमती थाना अंतर्गत नए मोहल्ले में स्थित हैदर हयात खान के मकान में देर रात लगभग 4:30 बजे आग लग गई। आग