Prayagraj: मदरसे में नकली नोट छापने वालों पर लगेगा रासुका, बैंक खाते, आधार-पैन और पासपोर्ट को खंगाल रही पुलिस
प्रयागराज। अतरसुइया स्थित जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम मदरसे में नकली नोट छापने वाले आरोपियों पर पुलिस रासुका लगाने की तैयारी कर रही है। आरोपी नकली नोट छापकर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। मदरसे में नकली नोट बनाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी मोहम्मद तफसीरूल आरिफीन, जाहिर खान, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से नोट बनाने की सामग्री भी मिली थी। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पांच धाराओं में केस दर्ज किया है। अब पुलिस आरोपियों के बैंक खाते, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट का विवरण खंगाल रही है। पुलिस को शक है कि आरोपियों के तार विदेश तक हो सकते हैं। इसके अलावा खातों में लेनदेन करने वालों की कुंडली भी निकाली जा रही है।