Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
मैहर। मैहर में पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से विभिन्न बैंकों के 30 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि 30 अगस्त को ग्राम रैकवार निवासी संगीता पति शैलेन्द्र चतुर्वेदी नगर में संचालित यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। इस दौरान मदद के बहाने अज्ञात व्यक्ति ने कार्ड बदलकर उनके खाते से 25 हजार रुपए पार कर दिए थे। वहीं, 31 अगस्त को राजकुमार पुत्र लक्ष्मण प्रजापति 19 वर्ष निवासी नादन थाना देहात के साथ एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर ऐसी ही जालसाजी कर 25 हजार रुपये की ठगी की गई थी। दोनों पीड़ितों से शिकायत मिलने पर बीएनएस की धारा 318 (4) का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों एटीएम बूथ समेत नगर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें 4 संदिग्ध युवक बैंक और एटीएम बूथों के आसपास मंडराते दिखे। इसके बाद अलग-अलग टीमों को धरपकड़ के लिए नगर में दौड़ा दिया गया। इस दौरान नई वारदात की योजना बनाते समय आरोपियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान संस्कार पवार उर्फ भइयू पुत्र बाला साहब पवार (23) निवासी बसवड़े जिला सांवली (महाराष्ट्र) हाल फोर्ट रोड रीवा, कृष्णकुमार उर्फ गुड्डू पुत्र दशरथ साहू (26) निवासी कोटा जिला सीधी, अजय साहू उर्फ अज्जू पुत्र रमेश साहू (29) निवासी बिजवार सीधी और धर्मेन्द्र उर्फ निक्षित पुत्र श्यामसुंदर साहू (19) निवासी रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा के रूप में की गई। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंक के 30 एटीएम कार्ड, बिना नंबर की बाइक, 4 फोन और 8160 रुपए नकदी जब्त की गई।
पकड़े गए आरोपियों ने मारपीट और हत्या जैसी गंभीर अपराधों को अमरपाटन के अलावा मैहर, सतना, सीधी, शहडोल और रीवा समेत अन्य जिलों में अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों के दूसरे राज्यों में भी सक्रिय होने की जानकारी जुटा रही है। पूछताछ के लिए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड मंजूर कराई गई है। ये आरोपी कम भीड़भाड़ वाले एटीएम बूथ चिन्हित कर महिलाओं, बुजुगों और जल्दी में दिखने वाले लोगों को निशाना बनाते थे। उनकी मदद के बहाने पिन नंबर देखकर सफाई से कार्ड बदल लेते और बैंक खातों से पैसे उड़ा देते थे। टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि 30 और 31 अगस्त को दो एटीएम में इस तरह की वारदात हुई थी। पुलिस ने मामलों की जांच कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।