ग्रेटर नोएडा में संक्रमण का कहर: 200 लोग हुए बीमार, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग; कहीं पानी में मिले कीड़े
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज दो सोसाइटी में बीमार होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 200 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ चुके है। सूचना पर देर रात तहसील दादरी और बिसरख सामुदायिक केंद्र के डॉक्टरों की टीम पहुंची थी। आज भी से स्वास्थ्य विभाग की टीम सोसाइटी में जाएगी। निवासियों ने पानी दूषित होने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम आज पानी की जांच कराएगी। वहीं सोसाइटी में सवास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। बीमार होने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं। आसपास के डॉक्टरों की क्लीनिक पर मरीजों की लाइन लगी हैं।
सोसाइटी के पानी में निकले कीड़े
ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी के कई घरों में मंगलवार सुबह गंदा पानी पहुंचा। आरोप है कि पानी में कीड़े निकले हैं। उन्होंने इसकी शिकायत मेंटेनेंस के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की है। आरोप है कि टैंकों की सफाई समय से नहीं की जा रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि थाना बिसरख क्षेत्र अंतर्गत इको विलेज 2 सोसायटी के एओए द्वारा पानी की टंकी साफ करायी गयी थी, पानी की सफाई में उपयोग कराने वाले मैटेरियल से पानी प्रभावित हो गया। जिसमें लगभग 35-40 व्यक्तियों की पानी पीने से स्वास्थ्य खराब होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। मौके पर जाकर जांच की गयी तो सभी व्यक्ति प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हैं। दूषित पानी के संबंध में स्वास्थ विभाग की टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।
ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी के कई घरों में मंगलवार सुबह गंदा पानी पहुंचा। आरोप है कि पानी में कीड़े निकले हैं। उन्होंने इसकी शिकायत मेंटेनेंस के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की है। आरोप है कि टैंकों की सफाई समय से नहीं की जा रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि थाना बिसरख क्षेत्र अंतर्गत इको विलेज 2 सोसायटी के एओए द्वारा पानी की टंकी साफ करायी गयी थी, पानी की सफाई में उपयोग कराने वाले मैटेरियल से पानी प्रभावित हो गया। जिसमें लगभग 35-40 व्यक्तियों की पानी पीने से स्वास्थ्य खराब होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। मौके पर जाकर जांच की गयी तो सभी व्यक्ति प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हैं। दूषित पानी के संबंध में स्वास्थ विभाग की टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।