नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम से बारिश हो रही है। साथ में हल्की हवाएं भी चल रही हैं। कुछ ही देर की बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। लोग जहां-तहां फंस गए। मौसम विभाग ने पहले ही पूरे दिल्ली और एनसीआर में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई थी।
गुरुवार को हुई बारिश ने मौसम का मिजाज खुशनुमा बना दिया है। इस बीच बारिश के दौरान चल रही हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। उधर, तेज बारिश से गलियों से लेकर सड़कों पर जलभराव होने से लोगों की आफत बन आई। एनसीआर के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम से लोग जुझते नजर आए।
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके बाद हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है। ऐसे में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।