फिर बनी बहुमंजिला इमारत सुसाइड पांइट, लेडी कांस्टेबल्स ने सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान

अमिताभ के कौन बनेगा करोड़पति में हाट सीट पर बैठ अस्स हजार जीते थे लेडी कॉन्स्टेबल ने 

25

 

इन्दौर। इन्दौर में बहुमंजिला इमारतों से कूदकर आत्महत्या करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। विगत पांच महीनों में इन्दौर में बहुमंजिला इमारतों से छः ने कूदकर आत्महत्या की है और इसमें सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि ये सभी युवतियां ही है। ईएमएस ने अपनी पिछली रिपोर्ट सुसाइड पांइट बन रही बहुमंजिला इमारतों में भी इस मुद्दे को उठाते कलेक्टर का ध्यान फायर फाइटिंग सुरक्षा व्यवस्था के साथ इस और भी दिलाया था।

सुसाइड पांइट बन चुकी इन्दौर की इन बहुमंजिला इमारतों से कूदकर आज फिर एक युवती ने अपनी जान दे दी। इसमें रहस्यमयी और आश्चर्यजनक बात तो यह है कि युवती मध्यप्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल है वहीं उसकी माता नारकोटिक्स विभाग में पदस्थ हैं तथा पिता भी पुलिस विभाग में रह चुके हैं। उसके इस कृत्य के पीछे डिप्रेशन में होना कुछ लोगों द्वारा माना जा रहा है। बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या करने वाली बत्तीस वर्षीया नेहा शर्मा मध्यप्रदेश पुलिस में भर्ती के बाद और हेड कांस्टेबल/ सूबेदार पद तक पहुंचीं थीं। यही नहीं अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले देश दुनिया के प्रतिष्ठित शो कौन बनेगा करोड़पति में भी नेहा अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठ अस्सी हजार रुपए जीत चुकी थी। और तो और उसने कॉन्स्टेबल बनने के बाद बैंकिंग तथा पीएससी की परीक्षाएं भी दीं थीं वह बहुत ही एम्बीशेंस थी। उसके दो बच्चे हैं तथा पति शिक्षा विभाग में टीचर हैं। फिलहाल नेहा मैटरनिटी लीव पर चल रहीं थी फिर पता नहीं क्यों उसने ऐसा क़दम उठाया। बताया जा रहा है कि वह तनाव में थी और डिप्रेशन के चलते यह कदम उठाया। घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की है। जहां की हाई सिक्योरिटी बिल्डिंग गजेटेड आफिसर्स की सातवीं मंजिल से कूदकर पीटीसी में पदस्थ और शिप्रा नामक बिल्डिंग में रहने वाली सूबेदार नेहा ओमशरण शर्मा ने अपनी जान दे दी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है। विडियो में नेहा फुल कांन्फिडेस में संयत कदमों के साथ बिल्डिंग में आती दिखाई दे रही है। उसके बाद वह सातवीं मंजिल पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी। उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसके बारे अभी कोई जानकारी नहीं सामने आई है। आशंका डिप्रेशन की जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बना उसे कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.