ट्रांसपोर्ट नगर में ढही तीन मंजिला बिल्डिंग, अब तक 27 लोगों को किया गया रेस्कयू, तीन की मौत

202
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम एक बिल्डिंग ढह गई। बिल्डिंग में एक दवा का गोदाम बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस के साथ दमकल की टीम ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  मिली जानकारी के अनुसार अब तक 27 लोग निकले गए हैं। इसमें तीन की मौत हो चुकी है। 5 की हालात बेहद गंभीर है।  मरने वाले का नाम जसमीत साहनी है। इसी का दवा गोदाम है।
तीन मंजिल की है हरमिलाप बिल्डिंग
इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है जो की तीन मंजिला बताया जा रहा है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर उपस्थित है। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार मौके पर पहुंच गए हैं।
डीएम बोले 13 को किया गया रेस्क्यू
ट्रांसपोर्ट नगर बिल्डिंग गिरने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार पहुंचे दुर्घटना स्थल पहुंचे। इस हादसे में अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग के मलबे से निकाला जा चुका है। एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। घायलों को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भेजा गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.