बेंगलुरु। स्विगी के एक पूर्व जूनियर कर्मचारी पर 33 करोड़ रुपए के घपले के आरोप लगे हैं। बेंगलुरु स्थित फूड डिलिवरी कंपनी ने अपनी सालाना वित्तीय रिपोर्ट 2023-24 में इसका दावा किया है। ऑनलाइन फूड डिलवरी कंपनी ने चार सितंबर को एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में उसने बताया था कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी के एक जूनियर कर्मचारी ने 32.67 करोड़ रुपए का घपला किया है। पिछले कुछ साल में इस घपले को अंजाम देने वाला यह जूनियर कर्मचारी अब कंपनी को छोड़कर जा चुका है। कंपनी ने 31 मार्च, 2024 तक का ऑडिट किया है। इस दौरान पाया गया कि तकरीबन 33 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च हुआ है। इस खर्च का कंपनी के अन्य खर्चों से किसी तरह का लेना-देना नहीं है।
इतना ही नहीं, इसका कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिल रहा है। बताया जाता है कि स्विगी ने मामले की जांच के लिए एक बाहरी टीम बिठाई है। साथ ही पूर्व कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कदम भी उठाया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने मामले से जुड़ी कोई अन्य डिटेल नहीं दी है। गौरतलब है कि स्विगी आईपीओ लाने वाली है। लेकिन उससे पहले ही कंपनी को बड़ा झटका लगा है। आईपीओ के लिए स्विगी अपना ड्राफ्ट पेपर जमा कर चुकी है। आईपीओ से कंपनी बड़ी रकम जुटाने की तैयारी में है। इसके तहत 3,750 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से तो 6,664 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाने का प्लान है। स्विगी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 11,247 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया था। कंपनी का घाटा भी पिछले साल से 44 फीसदी गिरकर 2,350 करोड़ रुपये पर आ गया है।