जम्मू। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए एलओसी पर जमकर फायरिंग की। इससे बीएसएफ का एक जवान घायल हुआ है। वहीं भारतीय जवानों ने माकूल जवाब दिया है। खबर है कि बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने बगैर किसी कारण के गोलीबारी कर दी। इस घटना में बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल के जवान घायल हो गया है। हालांकि, पाकिस्तान की इस हिमाकत का भारतीय जवानों ने भी जवाब दिया और गोलीबारी की। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि सीमा पार कोई हताहत हुआ है या नहीं। खास बात है कि जम्मू-कश्मीर में एक दशक से भी ज्यादा समय में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पुलवामा हमले और अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हो गए थे।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बुधवार सुबह यहां कहा कि लगभग 02:35 बजे, सीमा पार से अखनूर इलाके में बिना किसी कारण के गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से गोलीबारी का माकूल जवाब दिया गया। उन्होंने जानकारी दी है कि सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और अंतरराष्ट्री सीमा और एलओसी यानी नियंत्रण रेखा के पास कड़ी निगरानी की जा रही है।भारत और पाकिस्तान के बीच 25 फरवरी 2021 को सीजफायर समझौता रिन्यू हुआ था। हालांकि, बीते साल ही रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर की गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान की जान चली गई थी। खास बात है कि सीजफायर उल्लंघन ऐसे समय पर हुआ है, जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तय हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव तीन चरण में होंगे और जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मतदान 01 अक्टूबर को होगा। दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा और मतगणना 08 अक्टूबर को होगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.