कोलकाता। कोलकाता में एक लाबारिश बैग में धमाका हो गया, जिसमें एक शख्स घायल हो गया है। घायल को एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार शनिवार करीब पौने दो बजे तलतला पुलिस थाने को एक संदिग्ध बैग पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। बैग की जांच हो पाती उससे पहले ही एक व्यक्ति ने उसे उठाने की कोशिश की। इसी बीच उसमें धमाका हो गया, जिससे कचरा बीनने वाला एक शख्स घायल हो गया। घायल व्यक्ति को एनआएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि यह धमाका ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड पर पड़े प्लास्टिक बैग में हुआ था।
बैग को देख वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने उसे उठाने की कोशिश की थी और उसी वक्त उसमें धमाका हो गया। इसके फौरन बाद ही घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई और जांच शुरु कर दी गई है। मौकए बारदात पर बीडीडीएस टीम को बुलाया गया। कुछ समय के लिए यातायात आवागमन भी बाधित रहा। बीडीडीएस कर्मी घटनास्थल पर पहुंच बैग के आसपास वाली जगहों को चिंहित करते हुए जांच कर रहे थे और उसके बाद ही यातायात को वहां से गुजरने की अनुमति दी गई। इस हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान बापी दास (58) के तौर पर हुई है, जोकि एसएन बनर्जी रोड स्थित फुटपाथ पर ही रहता था। फोरेंसिक जांच के साथ ही पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है।