केंद्र ने  प्याज के निर्यात शुल्क को 40% से घटाकर 20% किया, सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार

18
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के प्याज के निर्यात शुल्क को 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का सीधा लाभ मध्यप्रदेश और देश के किसानों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में सिंचाई क्षमता में वृद्धि के कारण प्याज की पैदावार बड़े पैमाने पर होती है। निर्यात शुल्क घटाने से किसानों को उनकी पैदावार का बेहतर मूल्य प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस निर्णय के लिए धन्यवाद किया।
खाद्यान्न तेलों पर बेसिक ड्यूटी वृद्धि
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के एक अन्य निर्णय की भी सराहना की, जिसमें खाद्यान्न तेलों पर बेसिक ड्यूटी को 32 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है। इस निर्णय से सरसों, सूरजमुखी, मूंगफली और सोयाबीन जैसे तेलों की मांग में वृद्धि होगी। सोयाबीन के उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य 4 हजार 892 रुपये किया गया है, जिससे किसानों को भी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों की बेहतरी और प्रगति के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार पर प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमेरिका के टेक्सास में राहुल गांधी की मौजूदगी में उनके समर्थकों द्वारा बांग्लादेशी हिन्दुओं के नरसंहार पर सवाल पूछे जाने पर पत्रकार रोहित शर्मा के साथ दुर्व्यवहार और उनका फोन छीनकर वीडियो डिलीट करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मौजूदगी में उनके  समर्थक इस तरह की हरकत करते हैं मुझे लगता है उनको ऐसी हरकत से बचना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.