देवास के छह लोगों की बूंदी में मौत, टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, फिर क्रेन से निकाले शव 

19
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले से खाटूश्याम बाबा के दर्शन करने जा रहे लोगों की कार जयपुर नेशनल हाईवे (NH21) पर बूंदी में हादसे का शिकार हो गई। सुबह करीब चार बजे हुए इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी इको कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की है। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस कार में फंसे शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन की मदद से शव वाहर निकाले गए। बूंदी एसपी उमा शर्मा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे हादसे की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल लोगों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में घायल हुए मनोज पुत्र रवि नायक निवासी पोखर खुर्द, प्रदीप पुत्र मांगी लाल निवासी धांसड और अनिकेत पुत्र राजेश निवासी बेडाखाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह सभी लोग देवास के ही रहने वाले हैं। प्रदीप की हालत गंभीर है, प्राथमिकी उपचार के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया गया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
कार में सवार मदन पुत्र शकरू नायक निवासी बेडाखाल, मांगी लाल पुत्र ऊंकार निवासी बेडाखाल, महेश पुत्र बादशाह निवासी बेडाखाल, राजेश और पूनम की मौत हो गई, जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। यह सभी लो देवास जिले के ही रहने वाले थे।क्रेन की मदद से बाहर निकाले गए शव 
हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद कार सवार सभी लोग उसमें बुरी तरह फंस गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस को शव निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। इसके बाद क्रेन को बुलाकर उसकी मदद से शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने सभी मृतकों के शव पीएम के लिए मोर्चरी भिजवा दिए हैं, और उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.