तेंदुए की PM रिपोर्ट से खुलासा, शिकारियों के फंदे में फंसकर हुई थी मौत, 10 हजार का इनाम घोषित

205
कटनी। कटनी जिले के कुंडम इलाके में मिले तेंदुए के शव मामले पर बड़ा खुलासा हुआ है। पीएम रिपोर्ट में वेटरनरी डॉक्टर ने बताया कि तेंदुए के सिर और गले में मिले निशान क्लच वायर के रहे, जिसमें फंसकर उसका दम घुट गया था। डॉक्टर के खुलासे के बाद से कटनी वन विकास निगम के अधिकारियों में हड़कंप मचा गया है और उन्होंने आरोपियों की सूचना देने वालो को 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र के ग्वाल बाबा के पास मिले मादा तेंदुए के शव परीक्षण होते ही कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड कुंडम परियोजना मंडल जबलपुर के अनुसार ढीमरखेड़ा खमतरा मार्ग में पड़ने वाले ग्वाल बाबा के पास बड़ा नाला बहता है, जहां अक्सर वन जीव अपनी प्यास बुझाने आते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ शिकारी वहां क्लच वायर का फंदा बनाकर लगा दिया था, जिसमें एक वर्षीय तेंदुआ फंस गया और उसकी दम घुटने से मौत हो गई थी।
ऐसे मिली थी जानकारी
स्थानीय लोग ग्वाल बाबा घूमने जाते हैं। इसी दौरान एक ग्रामीण ने तेंदुए का शव पड़ा देख तुरंत उसने बीट गार्ड से लेकर लॉकल पुलिस, प्रशासन को मामले की सूचना पहुंचाई थी। उसके बाद कटनी वन विभाग और वन विकास निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील करते हुए जांच शुरू की थी। रेंजर अखिलेश अड़कने के मुताबिक, उनकी टीम के द्वारा डॉग स्क्वॉयड की मदद से एक किमी की परिधि में घूम-घूम कर शिकारियों के सुराग पता लगाने की कोशिश की थी। लेकिन कुछ नहीं मिला और सभी खाली हाथ ही लौट आए।

पीएम करवाने जबलपुर किया रवाना

नाले किनारे मिले तेंदुए के शव को पीएम के करवाने के लिए जबलपुर भेजा गया था, जिसकी 24 घंटे में रिपोर्ट आते ही विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मच गई। क्योंकि रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उसकी मौत साधारण नहीं, बल्कि शिकारियों के फंदे में फंसने से हुई थी। मामले की गंभीरता देखते हुए संभागीय प्रबंधक सीमा द्विवेदी खुद 15 सदस्यीय टीम के साथ जांच के लिए पहुंची और वन विभाग का मुखबिर तंत्र सक्रिय करने के आदेश देते हुए खुद कई ग्रामीणों से वन परिक्षेत्र में सक्रिय लोगों की जानकारी जुटाने लगी।

आरोपियों की जानकारी देने पर 10 हजार का इनाम घोषित
लंबे वक्त से यहां शिकारी सक्रिय थे। लेकिन सुस्त पड़े विभाग को कोई जानकारी नहीं मिली। इसके परिणाम स्वरूप तेंदुए की मौत होने की घटना समाने आ गई। हालांकि, इस बड़े मामले पर मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड अंतर्गत कुंडम परियोजना मंडल के अधिकारियों में आरोपियों का पता बताने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.