परीक्षा में गड़बड़ी रोकने की कवायद: झारखंड में दो दिन बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट, JGGLCCE के मद्देनजर लिया फैसला
रांची। झारखंड में में परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके मद्देनजर राज्य में दो दिन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। यह फैसला आगामी परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर लिया गया है।
झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE) के मद्देनजर परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए 21 और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।