गुवाहाटी। ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में वहारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 223 रन का टारगेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 224 रन बनाकर मैच जीत लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंदों में 104 रन बनाये। टिम डेविड पहली ही बॉल पर आउट यानी गोल्डन डक हो गए। उन्हें रवि बिश्नोई ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। इससे पहले मार्कस स्टोयनिस 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। जोश इंग्लिस 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवि बिश्नोई ने बोल्ड कर दिया। आवेश खान ने ट्रैविस हेड (35 रन) और अर्शदीप सिंह ने एरोन हार्डी (16 रन) के विकेट लिए। अर्शदीप ने एरोन हार्डी और आवेश ने ट्रैविस हेड को आउट किया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से वापसी की है। सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में एक दिसंबर को खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाए। पारी के आखिरी ओवर में 30 रन बने। ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 57 बॉल पर 123 रन की पारी खेली। उन्होंने टी-20 करियर का पहला शतक जमाया। गायकवाड ने सिक्स के साथ सेंचुरी पूरी की। गायकवाड ने अपनी पारी में 13 चौके और 7 छक्के जमाए। तिलक वर्मा 31 रन पर नाबाद रहे, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 39 रन की पारी खेली।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.