राहुल ने ‘अग्निवीर’ को बताया पेंशन चोरी का तरीका, कहा-यहां अडानी की सरकार नहीं चाहिए

174
चंडीगढ़। कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा नारायणगढ़ से शुरू हो गई है। अगला पड़ाव थानेसर होगा। पूर्व सीएम हुड्डा, उदयभान और कुमारी सैलजा भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ है। दोनों नेता आज तीन जिलों की छह विधानसभा सीटों के लिए प्रचार कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर योजना जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका है।

युवाओं की जेब से छीने गए पैसे

राहुल गांधी ने कहा कि मैं अमेरिका गया। वहां मैंने देखा कि एक छोटे से कमरे में हरियाणा के 15-20 युवा रह रहे हैं। उन्होंने मुझे कहा कि आप हरियाणा में हमारे परिवार से मिलिए, क्योंकि हम 10 साल अपने परिवार से नहीं मिल पाएंगे। मैंने फिर पूछा कि यहां आने में कितने पैसे लगे और पैसे कहां से आए? उन्होंने कहा कि यहां आने में 50 लाख रुपए लग गए हैं, जो खेत बेचकर या ब्याज पर पैसे लेकर जुटाए गए हैं। मतलब… उन युवाओं की जेब से 50 लाख रुपये छीने गए क्योंकि हरियाणा में उन्हें रोजगार नहीं मिल सका।

अडाणी की सरकार नहीं चाहिए

राहुल गांधी ने कहा कि ये मोदी जी की नहीं, अडानी की सरकार है। हरियाणा में ‘अडानी की सरकार’ नहीं चाहिए। यहां किसानों, मज़दूरों और गरीबों की सरकार चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में छोटी-छोटी पार्टियों का रिमोट भाजपा के पास है। विचारधारा की ये लड़ाई केवल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। एक तरफ न्याय है और दूसरी तरफ अन्याय है। एक तरफ किसानों, गरीबों, मजदूरों का हित है और दूसरी तरफ अडानी-अंबानी का हित है।

अडानी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि अडानी खेत में मेहनत नहीं करते, कोई छोटा व्यापार नहीं करते। लेकिन हर सुबह उनके बैंक अकाउंट में सुनामी की तरह पैसा आ रहा है। जितना पैसा उनके अकाउंट में सुनामी की तरह घुस रहा है…उतना ही पैसा आपके बैंक अकाउंट से तूफान की तरह निकलता जा रहा है।

कृषि कानूनों पर किया सवाल

कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार नया कानून बनाती है और कहती है- किसानों के लिए कानून बनाए गए हैं। अगर ऐसा है तो सारे किसान इसके खिलाफ सड़क पर क्यों आए? क्योंकि किसान जानते हैं-अब हमारी जेब से एक और तरीके से पैसा छीना जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.