Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
बहराइच। बहराइच जिले की महसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमाचपुर के मजरा इमाम खां पुरवा में शनिवार की देर रात भेड़िये ने दस्तक दी। भेड़िया ने मां के साथ लेटे नियाज़(03) पर हमले का प्रयास किया। लेकिन मच्छरदानी लगी होने से हमला विफल रहा और नियाज़ की मां जाग गई। मासूम की मां ने भेड़िया देख जोर जोर से शोर मचाया। जिसके बाद भेड़िया पास बंधी बकरी को दबोच कर भागने लगे। नियाज़ के चाचा आरिफ ने बताया की शोर सुनकर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पड़ोसी गांव के लोग भी जुट गए। जिसके बाद सभी ने भेड़िया को चारो तरफ से घेर लिया और दो गांवों की भीड़ ने उसे घेर कर मार डाला।