Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
लुधियाना। लुधियाना में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के घर ईडी की रेड हुई है। इसके अलावा फाइनेंसर हेमंत सूद के ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीमों ने सुबह ही इनके ठिकानों एवं इनके कुछ करीबी व्यापारिक साझेदारों के यहां भी दबिश दी। हेमंत सूद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का करीबी है। अनाज माल ढुलाई मामले में आशु का नाम आने के बाद हुई जांच के बाद अब हेमंत सूद पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि जांच में विदेशी लेन देन भी सामने आए हैं। ईडी के अफसर सुबह चंडीगढ़ रोड स्थित हैम्पटन होम्स में हेमंत सूद के घर पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं अभी तक इस मामले की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। जांच के दौरान कई दस्तावेजों को आगे जांच के लिए कब्जे में लिया जा रहा है। कंप्यूटर में फीड डाटा की भी जांच की जा रही है।