Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नई दिल्ली। भारत में विमानन क्षेत्र के नियामक ने बोइंग 737 जेटलाइनर संचालित करने वाली एयरलाइनों को रडर (पतवार) की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के बारे में आगाह किया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA)ने संभावित रूप से जाम या प्रतिबंधित रडर नियंत्रण प्रणालियों के बारे में एयरलाइनों को चेतावनी दी है। विमान का रडर एक ऐसा प्राथमिक तंत्र है जो जेट की गति को नियंत्रित करता है। फिलहाल देश में एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा देश में बोइंग 737 शृंखला के विमानों का संचालन करते हैं। डीजीसीए ने इन ऑपरेटरों से सुरक्षा जोखिम आकलन करने तथा कुछ विशेष प्रकार की इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग बंद करने को कहा है।