नई दिल्ली। सर्दी के मौसम के शुरु होने से पहले ही दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने को लेकर सख्त हो गई है। सोमवार से धूल रोधी अभियान शुरु हो गया है। इसके तहत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आरएमएल अस्पताल और लेडी हार्डिंग्स रोड स्थित निर्माण साइट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल पर धूल नियंत्रण से संबंधित अनियमितताएं पाई गईं। ऐसे में डीपीसीसी को दोनों निर्माण कंपनियों पर 5 लाख जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर प्रतिदिन के हिसाब से आर्थिक जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। राय ने कहा कि निर्माण स्थल पर धूल रोधी 14 नियमों को लागू करना जरूरी है। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को निर्माण स्थल के लगातार निरीक्षण का निर्देश दिया गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.