लखनऊ। गोंडा जिले में एक बार फिर धमाका हुआ है। शनिवार को देर रात इटियाथोक स्थित किराना गोदाम में रखे अवैध पटाखों में विस्फोट से चपेट में आया युवक बुरी तरह से झुलस गया। मरणासन्न हाल में उसे पहले गोंडा मेडिकल कॉलेज में आकस्मिक उपचार के लिए ले जाया गया, वहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
लखनऊ पहुंचने से पहले रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। पटाखे के जखीरे में विस्फोट इतना जबरदस्त था कि गोदाम के परखच्चे उड़ गये। साथ ही दूर खड़े चारपहिया वाहनों के शीशे खुद-ब-खुद चकनाचूर हो गये। इससे पूर्व बेलसर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक में गत 7 अक्तूबर को अवैध पटाखा कारखाने में हुए भीषण धमाके में तीन लोगों की मौत हो चुकी और दो अन्य घायल हैं।
शनिवार को रात लगभग साढ़े 10 बजे गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर इटियाथोक बाजार के मध्य तेलियानी मोड़ के पास यह धमाका हुआ है। रामजी गुप्ता की किराना दुकान का गोदाम एक किराये के मकान में है। यहां दोना-पत्तल व गिलास सहित अन्य सामानों का भंडारण किया जाता है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन समाप्त होते ही अचानक गोदाम में जोरदार विस्फोट हुआ।
धमाके की चपेट में आ जाने से रामजी गुप्ता के पुत्र दुर्गेश गुप्ता (28) बुरी तरह से झुलस गये। वह गोदाम में पहले से ही मौजूद थे। धमाके के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जब मौके पर पहुंची तो आनन-फानन में परिवारीजन गंभीरावस्था में दुर्गेश को लेकर गोंडा मेडिकल कॉलेज भागे।