भोपाल। मध्य प्रदेश में एक चाय वाले की खूब चर्चा हो रही है। उसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाले इस चाय वाले ने 20 हजार रुपये एक मोपेड फाइनेंस कराई। लेकिन, उसे घर लेने आने पर उसने 60 हजार रुपये खर्च कर दिए। मोपेड लेने के लिए वह डीजे, ढोल और बग्गी के साथ शोरूम पहुंचा था। इतना ही नहीं, मोपेड की पूजा का पूजन किया और फिर उसे क्रेन पर लटकाया। 60 हजार रुपये इसी तामझाम में खर्च हुए। अगर, वह चाहता तो 10 हजार रुपये और मिलाकर 90 हजार में मोपेड खरीद सकता था, ऐसे में उसे फाइनेंस कराने की जरूरत ही नहीं पड़ती। इससे पहले उसने 12 हजार 500 रुपए का मोबाइल फाइनेंस करवाया था, जिसे घर लाने के लिए 25 हजार रुपये खर्च किए थे। अनोखा काम करने वाले चाय वाले का नाम मुरारीलाल कुशवाह है। मप्र के शिवपुरी जिले में इनकी एक चाय की दुकान है। रविवार को मुरारीलाल थ्री पीस सूट पहनकर घर से शोरूम के लिए निकला। उसे शहर के दुर्गादास राठौड़ चौराहा पर मौजूद एक शोरूम पर मोपेड खरीदने दी। इसे लेने के लिए उसने डीजे, ढोल और बग्गी की बुकिंग की और फिर दोस्तों के सास डांस करते हुए शोरूम पहुंचा। जहां, मोपेड का पूजन किया, माला पहनाई और फिर उसे क्रेन पर लटकाया। लेकिन, इस खुशी में गड़बड़ तब हो गई जब पुलिस ने बिना अनुमति के बीच रास्ते में तेज आवाज में गाने बजाने पर डीजे को जब्त कर लिया और डीजे संचालक व चायवाले मुरारीलाल पर केस दर्ज कर लिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.