जबलपुर : सिविक सेंटर में हुए हत्याकांड के चौथे आरोपी को पुलिस ने दबोचा
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल
जबलपुर । विगत 27 नवंबर की रात को सिविक सेंटर क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले चौथे आरोपी को भी ओमती थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिनांक को पुलिस द्वारा हत्या करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं एक आरोपी चीनू सोनकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार 27 नवंबर को रात लगभग 10:30 बजे सिविक सेंटर में 4 बदमाशों ने लकडगंज निवासी 20 वर्षीय मुसाहिद खान पर चाकूओं ताबड़तोड़ हमले किये। जिससे मुसाहिद के पेट, दोनों पैरों की जांघ व चेहरे पर गंभीर चोटे आई। घटना के बाद गंभीर हालत में मुसाहिद को उपचार के लिए निजी अस्पताल फिर मेडिकल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सूजल सोनकर उम्र 20 वर्ष निवासी बाराट रोड रसल चौक ओमती, अमन तिवारी उर्फ कंजा उम्र 19 वर्ष निवसी लार्डगंज, आदित्य झा उम्र 19 वर्ष निवासी शीतला माई मंदिर के पास घमापुर को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं सूजल सोनकर का भाई चीनू सोनकर फरार हो गया था। आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एसआई बीडी द्विवेदी, एसआई भावना तिवारी, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डे, आरक्षक राम सिंह की भूमिका रही ।