मिड-डे-मील के चावल में मिले कीड़े, इस्कॉन फाउंडेशन ने भेजा था स्कूल में भोजन

251
गुरुग्राम। गुरुग्राम जिले के राजकीय स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत बुधवार को भेजे गए चावल में कीड़े मिले। बुधवार को स्कूलों में बच्चों को खाने के लिए दाल और चावल भेजे गए थे। शिक्षकों द्वारा बच्चों को दोपहर का भोजन वितरण करने के दौरान चावल में कीड़े दिखाई दिए। ऐसे में यह खाना बच्चों को वितरित नहीं किया गया। शिक्षकों ने ब्रेड व बिस्किट मंगवाकर बच्चों को खिलाए, ताकि वे दोपहर को भूखे न रहें।

गुरुग्राम के लगभग 445 राजकीय प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले 101,438 बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत तैयार भोजन इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। विभाग की ओर से बनाए गए शेड्यूल के अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराया जाता है। फाउंडेशन की ओर से भेजे जाने वाले मिड डे मील में कई बार शिकायतें भी आती रहती हैं। बुधवार को इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन की ओर से स्कूलों में दाल-चावल भेजे गए थे। शहर के सुशांत लोक क्षेत्र में आने वाले कई राजकीय प्राथमिक स्कूलों में भेजे गए चावल में कीड़े मिलने की शिकायत शिक्षकों ने की।

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ गुरुग्राम के जिला संरक्षक दुष्यंत ठाकरान ने बताया कि सुशांत लोक क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्कूल बी-1 आर्केडिया, राजकीय प्राथमिक स्कूल बी-1 कन्हई, राजकीय प्राथमिक स्कूल बी-2, राजकीय प्राथमिक स्कूल ए-1 और राजकीय प्राथमिक स्कूल ए-2 में भेजे गए चावल में कीड़े मिले। उन्होंने बताया कि अन्य स्कूलों से भी भोजन में कीड़े की शिकायत मिल सकती है। यह बच्चों के स्वास्थ्य का सवाल है। इसकी जांच होनी चाहिए और भोजन उपलब्ध कराने वाले इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन से इसका जवाब लेना चाहिए। दुष्यंत ठाकरान ने बताया कि उन्होंने स्वयं फाउंडेशन के पदाधिकारी राहुल के मोबाइल पर कॉल करके चावल में कीड़े मिलने की बात कही, तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि स्टाफ को साफ-सफाई करने के लिए कहा जाएगा। दुष्यंत ठाकरान का कहना है कि फाउंडेशन सिर्फ भोजन उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। भोजन कैसी क्वॉलिटी का है और इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इससे संबंधित एजेंसी को कोई सरोकार नहीं है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.