Jabalpur : जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक और सचिव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

374

जबलपुर। विजयनगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक और सचिव को कलेक्टर के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया हैं। दरअसल जाँच के दौरान
प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और साठ- गांठ का मामला उजागर हुआ है। जिसके चलते
स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध थाना विजयनगर जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक FIR दर्ज कर जॉय एजुकेशन समिति के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर हुई जाँच में
जांच में पाया गया कि स्कूल प्रबंधन ने वित्तीय लेन-देन में भारी हेराफेरी की है। साथ ही स्कूल द्वारा अभिभावकों से ली गई फीस का हिस्सा गलत खातों में जमा कर दिखाया गया और इससे प्रबंधन ने अपने राजस्व का अपवंचन किया। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन ने मनमानी फीस वृद्धि की और छात्रों व अभिभावकों को आर्थिक नुकसान पहुँचाया हैं।

विदेश यात्रा पर खर्च किए लाखों

जाँच में पाया गया की स्कूल द्वारा खरीदी गई लग्जरी कारों और वाहनों का भी दुरुपयोग सामने आया है। इन वाहनों का उपयोग स्कूल के जगह प्रबंधन के निजी विलासिता के लिए किया गया। इसके साथ ही दुबई यात्रा पर खर्च किए गए 16.94 लाख रुपये को भी अनुचित तरीके से स्कूल के खातों में डाला गया।
जांच में यह भी पाया गया कि स्कूल प्रबंधन ने नियमों का उल्लंघन कर आय को अन्य खातों में स्थानांतरित किया, वाहनों का गलत उपयोग किया, और स्कूल के धन का व्यक्तिगत लाभ के लिए दुरुपयोग किया। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.