बिना बताए घर से नहीं निकलेगा सलमान खान का कोई भी रिश्तेदार, पूरा परिवार पुलिस निगरानी में

189
मुंबई में दशकों से बंद पड़े अंडरवर्ल्ड के गैंगवार की आहट मिलते ही शहर की पुलिस ने एक पूरी की पूरी खास यूनिट इससे निपटने के लिए तैयार कर दी है। प्रोटेक्शन ब्रांच नामक मुंबई पुलिस की इस यूनिट में शहर के अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत 150 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को इकट्ठा किया गया है। इस प्रोटेक्शन यूनिट की निगरानी में अब सलमान खान का पूरा परिवार है। परिवार के हर सदस्य को खास निर्देश दिए गए हैं कि इस यूनिट को बिना बताए घर को कोई भी सदस्य बाहर कदम नहीं रखेगा।
मुंबई में दशकों के बाद सरे आम हुई गोलीबारी बाबा सिद्दीकी जैसे कद्दावर नेता की हत्या के बाद अंडरवर्ल्ड के फिर से सिर उठाने की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है। पुलिस का मानना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या एक संदेश भी हो सकता है और इसके बाद फिल्मी सितारों व बिल्डरों के पास बीती सदी के आखिरी दशकों की तरह फिर से वसूली के फोन आने शुरू हो सकते हैं। इस बार हमला चूंकि मुंबई से बाहर के गिरोह ने किया है लिहाजा मुंबई में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए पुराने गिरोह भी जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।
बाहरी और भीतरी अंडरवर्ल्ड गिरोहों के बीच गैंगवार छिड़ने की खुफिया खबरें आने के बाद से ही मुंबई पुलिस की नींद उड़ी हुई है। अगले महीने शहर में विधानसभा चुनाव भी होने हैं और इस दौरान रैलियों या सड़क प्रचार के दौरान कोई अनहोनी न हो, इसके लिए भी मुंबई पुलिस अतिरिक्त फोर्स जुटा रही है। पुलिस ने पूरे शहर के अपने खुफिया तंत्र को नए सिरे से अलर्ट किया है ताकि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले फेल हुआ ये पूरा सिस्टम फिर कहीं दगा न दे जाए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.