मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को अपने 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में विभिन्न क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इस सूची के प्रमुख नामों में भुसावल से राजेश मानवटकर, जलगांव से स्वाति वाकेकर, अकोल से महेश गंगाने, वर्धा से शेखर शिंदे, सावनेर से अनुजा सुनील, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव, और यवतमाल से मांगूलकर को टिकट दिया गया है। अन्य महत्वपूर्ण नामों में वसई से विजय गोविंद पाटिल, सियोन कोलीवाडा से गणेश कुमार यादव, और श्रीरामपुर से हेमंत ओगले शामिल हैं।
बैठक बाद जारी हुई सूची
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की एक दिन पहले हुई बैठक के बाद यह दूसरी सूची जारी की गई है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले और महाराष्ट्र के अन्य प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। इससे पहले, कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे।
कांग्रेस की दूसरी सूची में शामिल नाम इस प्रकार हैं-
विधानसभा सीट उम्मीदवार का नाम
भुसावल राजेश मानवटकर
जलगांव (जामोद) स्वाति वाकेकर
अकोट महेश गंगे
वर्धा शेखर शेंडे
सावनेर अनुजा सुनील केदार
नागपुर दक्षिण गिरीश पांडव
कामठी सुरेश भोयर
भंडारा पूजा ठवकर
अर्जुनी- मोरगांव दलीप बंसोड
आमगांव राजकुमार पुरम
रालेगांव वसंत पुरके
यवतमाल अनिल (बाला साहेब) मंगुलकर
अरनी जितेन्द्र मोघे
उमरखेड़ साहेबराव कांबले
जालना कैलास गोरंट्याल
औरंगाबाद पूर्व मधुकर देशमुख
वसई विजय पाटिल
कांदिवली पूर्व कालू भदेलिया
चारकोप यशवंत सिंह
सायन कोलीवाड़ा गणेश कुमार यादव
श्रीरामपुर हेमंत ओगले
निलंगा अभय कुमार सालुंखे
शिरोल गणपतराव पाटिल
यहां बताते चलें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। इस बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भी अपने पांच उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है, जिससे चुनाव की तैयारियां और भी तेज हो गई हैं।