भोपाल में MBBS की पढ़ाई कर रही जबलपुर की छात्रा को ट्राले ने कुचला, एक की मौत 2 की हालत गंभीर

आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांधीनगर क्षेत्र की घटना

26
जबलपुर। भोपाल में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही जबलपुर की युवती एवं अन्य दो छात्राओं को बीती रात एक ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा  की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर की निशिता कठेरिया, बैतूल निवासी गुंजन सारणीकर एवं राजस्थान निवासी छवि सिंह ये तीनो गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। बीती रात ये तीनों
 गांधी नगर क्षेत्र में रंगला पंजाब ढाबे के नजदीक सड़क किनारे एक्टिवा गाड़ी में खड़ी थीं। इसी दौरान यहां से गुजर रहे ट्राले ने तीनों को टक्कर मार दी।
नींद बनी हादसे की वजह
हादसे में गुंजन सारणीकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही छवि सिंह उर्फ बिट्टू और निशिता कठेरिया गंभीर रूप से घायल हो गईं है। बताया जा रहा है कि दोनों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर जबलपुर निवासी निशिता कठेरिया की आज सुबह सर्जरी की गई है। ट्राले के चालक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे गाड़ी चलाते समय नींद का झोंका आ गया था जिस कारण यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रॉले  सहित ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.