बरेली में पुलिस पर हमला: जुआ खेलने से रोका तो बेरहमी से पीटा… वर्दी फाड़ी, दरोगा समेत दो घायल; देखें वीडियो

251
बरेली। बरेली में दीपावली की रात प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में गश्त कर रही पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की डंडों से पिटाई की। एक पुलिसकर्मी ने खुद को मंदिर में बंदकर बचाया। प्रेमनगर थाने में 15 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रेमनगर थाने के दरोगा शुभम कुमार टीम के साथ गश्त करते हुए गुरुवार रात बांके की छावनी स्थित होली चौक पर पहुंचे। वहां पर 30-40 लोगों की भीड़ थी। दरोगा ने भीड़ होने का कारण पूछा और उन लोगों से अपने घरों में जाने को कहा। इसी बात से लोग भड़क गए। भीड़ में शामिल अशोक अभद्रता करने लगा।

इन लोगों पर हमले का आरोप
थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक दरोगा के विरोध करने पर धीरज, विजय, कपिल, विपिन, नन्हें, राजू, छोटेलाल, विनोद, कुनाल, आदेश, रमेश चंद्र, अर्जुन, राहुल और वरुण कुमार ने 20, 25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडे से पिटाई कर पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। हमले में दरोगा शुभम और सिपाही मनीष घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। होमगार्ड दिनेश जान बचाकर भाग गया। प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.