पेरिस में होगी दुनिया के सबसे बड़े डायनासोर के कंकाल की नीलामी, बोली से पहले कीमत 100 करोड़ के पार
पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में दुनिया के सबसे बड़े डायनासोरों में से एक वल्केन की 16 नवंबर को नीलामी होने जा रही है। फ्रांसीसी नीलामीकर्ता कोलिन डु बोकेज और बारब्रोसा ने बताया कि डायनासोर के कंकाल की बोली के लिए पंजीकरण से पहले ही कीमत 11 से 22 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 92-185 करोड़ रुपये) के पार पहुंच गया है। इस कंकाल की खोज अमेरिका के व्योमिंग में 2018 में की गई थी। इसकी माप 20.50 मीटर है, जिसमें 80 फीसदी हड्डियां एक ही डायनासोर की हैं।