जबलपुर : एनएच-30 पर भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक टकराए 3 बड़े वाहन
सिहोरा थाने का मामला, ड्राइवर सहित 3 यात्री घायल
जबलपुर । नेशनल हाईवे-30 मोहसाम गांव के पास कटनी से जबलपुर जा रही तेज रफ्तार बस आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। पीछे से टक्कर लगते ही ट्रक आगे बढ़ा और आगे चलकर दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में 3 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं ट्रक से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर खेत के किनारे गड्ढे में समा गई। इस हादसे में बस के चालक सहित 3 यात्रियों को चोटें आई। घटना की जानकारी लगते ही डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिहोरा अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया। वहीं बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया ।
गड्ढे में जाकर पलटी बस
जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 4 बजे के लगभग बस क्रंमांक एआर 01 वाय 0893 कटनी से सवारी लेकर जबलपुर जा रही थी । मोहसाम गांव के पास आगे चल रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 9812 से पीछे से भिड़ गई। टक्कर लगते ही ट्रक तेजी से आगे बढ़ा और आगे चल रहे ट्रक क्रमांक यूपी 72 टी 3667 से टकरा गया। बस की रफ्तार अधिक होने पर वह अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खेत में जाकर गड्ढे में समा गई। इस हादसे में बस का चालक रामलाल विश्वकर्मा सहित 3 अन्य यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सिहोरा 100 डायल की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल भिजवाया गया ।