Jabalpur : घरों के अंदर बम फेंकते हुए सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश, देखिए वीडियो

150

जबलपुर । दीपावली की रात बदमाशों द्वारा घरों के अंदर बम फेंकते हुए एक वीडियो सामने आया है। जिसके बाद अब पुलिस भी सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुतााबिक विगत 31 अक्टूबर दीपावली की देर रात लगभग 2 से 3 बजे हनुमान ताल क्षेत्र के घोड़ा नक्कास चौराहे कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रह वासियों के घरों में उस वक्त दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब कुछ बदमाश घरों के अंदर बम फेंक रहे थे। यह पूरी वारदात आरोपी थाने से चंद कदमों की दूरी पर कर रहे थे। लेकिन इसके बाद भी पुलिस को बात की भनक तक नहीं लगी। डरे सहमे लोगों ने दूसरे दिन पास में लगे सीसीटीवी को दिखाते हुए पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। जिसके माध्यम से पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.