अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार! 277 इलेक्टोरल वोट मिले, सातों स्विंग स्टेट्स में बड़ी बढ़त

282

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को वोटिंग हुई है। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला है। कई राज्यों में मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो गई है और नतीजे भी आने लगे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दिशा तय करने में सबसे अहम माने जा रहे स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप ने दबदबा दिखाया है। नॉर्थ कैरोलाइना के बाद ट्रंप ने जॉर्जिया में बाजी मार ली। इसी के साथ इस राज्य के 16 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में चले गए। फिलहाल जहां डोनाल्ड ट्रंप 247 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ बहुमत के आंकड़े 270 के और करीब पहुंच गए हैं। वहीं, कमला हैरिस 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुकी हैं।

 

 

डोनाल्ड ट्रंप जीत से 23 इलेक्टोरल कॉलेज वोट दूर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप अब जीत से महज 23 इलेक्टोरल कॉलेज वोट ही दूर हैं। वहीं, कमला हैरिस न्यू हैंपशर में जीत के साथ चार इलेक्टोरल वोट हासिल करने में कामयाब रहीं। हालांकि, फिलहाल दोनों के बीच वोटों का अंतर काफी ज्यादा बना हुआ है। जहां डोनाल्ड ट्रंप 247 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पा चुके हैं, वहीं कमला हैरिस फिलहाल 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर पाई हैं।

 

रिपब्लिकन मुख्यालय के बाहर जुटे समर्थक, ट्रंप कर सकते हैं संबोधित

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बीच जहां कमला हैरिस ने समर्थकों को संबोधित करने से इनकार कर दिया, वहीं रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप पार्टी मुख्यालय के बाहर जुटे लोगों को थोड़ी देर में संबोधित कर सकते हैं। दरअसल, चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कमला हैरिस पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।

 

Donald Trump Winning State:
उत्तरी कैरोलिना (16)
इडाहो (4)
आयोवा (6)
कैनसस (6)
मोंटाना (4)
यूटा (6)
टेक्सास (40)
ओहियो (17)
साउथ डकोटा (3)
लुइसियाना (8)
व्योमिंग (3)
नेब्रास्का (2)
उत्तरी डकोटा (3)
अर्कांसस (6)
साउथ कैरोलिना (9)
फ्लोरिडा (30)
टेनेसी (11)
ओक्लाहोमा (7)
अलबामा (9)
मिसिसिपी (6)
वेस्ट वर्जीनिया (4)
इंडियाना (11)
केंटकी (8)
मिसौरी (10)

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.