जबलपुर। रेलवे फाटक क्रास करने के दौरान क्षेत्र का रहने वाला व्यापारी 2 ट्रेनों के बीच फस गया। यह घटना शहपुरा की हैं। इसी बीच तेजी से आ रही संघमित्रा एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ उम्र का व्यक्ति 2 हिस्सों में बट गया। कमर का हिस्सा पटरी किनारे अलग मिला और पैरों के चिथड़े उड़ गए। दोनों ट्रेन गुजर जाने के बाद फाटक के कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने अधेड़ को चादर में उठाया तो उसकी सांसे चल रही थीं। घायल के परिजन उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरु कर दिया है। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों का कहना है कि खून अधिक मात्रा में बह चुका है। घायल की हालत फिलहाल नाजुक है। जानकारी के मुताबिक शहपुरा क्षेत्र में फोटो कॉपी सहित स्टेशनरी की दुकान चलाने वाला चंदू रजक सुबह करीब 10: 20 बजे बंद कैथरा रेलवे फाटक क्रास कर रहा था, तभी तेजी से संघमित्रा एक्सप्रेस टेÑन आ गई। चंदू पटरी क्रास करने ही वाला था,इस बीच दूसरी पटरी से भी ट्रेन आ गई और वह हड़बड़ी में फिर से संघमित्रा ट्रेप की पटरी में आया गया। चंदू का कमर के नीचे का पूरा हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद चंदू बेहोश हो गया। ट्रेन गुजर जाने के बाद लोगों ने देखा तो चंदू की सांसे चल रही थीं। रेलवे कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने कुछ देर रात एम्बूलेंस आने का इंताजार किया। एम्बूलेंस न आने पर निजी कार से घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.