चीन दुनिया को दिखाएगा अपनी सैन्य ताकत,एचक्यू-19 एंटी बैलिस्टिक मिसाइल का होगा प्रदर्शन

9

बीजिंग। वैश्विक हथियारों की होड़ में चीन का पांचवीं पीढ़ी का जे-35ए फाइटर जेट पहले से ही सुर्खियों में है। अब चीन एक और आधुनिक हथियार का प्रदर्शन करने जा रहा है। आगामी झुहाई एयर शो (12-17 नवंबर) में चीन एचक्यू-19 एंटी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम का प्रदर्शन करेगा, जिसे अमेरिका के टीएचएएडी (टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एयर डिफेंस) का विकल्प माना जा रहा है।
चीन मीडिया के अनुसार, इस एयर शो में जे-35ए स्टील्थ फाइटर जेट भी लोगों का ध्यान खींचेगा। एचक्यू-19 के बारे में माना जा रहा है कि यह बाहरी वायुमंडल में ही बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सिस्टम का पहली बार परीक्षण 2021 में हुआ था और यह चीन की सैन्य सेवाओं में शामिल हो चुका है। इसकी सीमा 1000 से 3000 किलोमीटर तक होने का अनुमान है, जो इसे लंबी दूरी की रक्षा प्रणाली बनाता है।
मिलिट्री विशेषज्ञों का मानना है कि एचक्यू-19 अमेरिकी और रूसी एस-400 के समकक्ष है। यह हिट-टू-किल तकनीक का उपयोग कर सकता है, जो मिसाइल को लक्ष्य पर सटीकता से मार गिराने की क्षमता देती है। इस तकनीक को अब तक अमेरिकी इंटरसेप्टर मिसाइलों के लिए प्रमुख माना जाता था। अमेरिकी रक्षा विभाग की 2020 और 2021 की रिपोर्टों में भी चीन के इस मिलिट्री प्रोग्राम का उल्लेख किया गया था, जिसमें इसे बैलिस्टिक मिसाइल सुरक्षा के लिए सक्षम प्रणाली बताया गया है। झुहाई एयर शो चाइना 2024, दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में आयोजित होने जा रहा है, और यह इस शो का 15वां संस्करण होगा। दुनियाभर के रक्षा विशेषज्ञ और देशों की नजरें इस शो पर होंगी, जहाँ चीन की आधुनिक रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.