जबलपुर। पड़ोस के लड़के से सड़क किनारे बात करता हुआ देख एक नाबालिग भाई ने आक्रोश में आकर अपनी छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान छोटी चीखती-चिल्लाती रही, इसके बाद भी आरोपी भाई उसपर लोहे के त्रिशूल से ताबड़तोड़ वार करता रहा। मौके पर मौजूद राहगीरों ने आरोपी को पकडऩे की कोशिश की लेकिन वह हमलाकर वहां से भाग निकला। मौके पर मौजूद ग्रामीण घायल लड़की को फौरन कटंगी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। यहां हालत नाजुक होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया। सुबह इलाज के दौरान नाबालिग किशोरी ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह कटंगी निवासी 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी पड़ोस में ही रहने वाले 17 वर्षीय लड़के से सड़क किनारे बात कर रही थी। इस दौरान किशोरी का 15 वर्षीय नाबालिक भाई दूर खड़ा होकर दोनों को देख रहा था। कुछ देर बाद बहन उस लड़के के साथ बाइक में बैठ गई। इतना देखते ही भाई दौड़कर उनके पास आया और अपनी छोटी बहन को धक्का दे दिया। इस दौरान बाइक सवार लड़का वहां से भाग निकला।
किए ताबड़तोड़ वार
तभी आरोपी भाई ने लोहे का त्रिशूल निकालकर छोटी बहन की पीठ और कमर में एक के बाद एक कई वार किए। बहन दर्द से चीख रही थी, लेकिन आक्रोशित भाई उस पर ताबड़तोड़ वार कर रहा था। खून से लथपथ बहन को सड़क किनारे छोड़कर छोटा भाई भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ लोगों ने पकडऩे की कोशिश की पर उसने उन लोगों पर भी हमला करने की कोशिश की और भाग निकला। घटना के बाद स्थानीय लोग गंभीर हालत में कटंगी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान नाबालिग किशोरी की मृत्यु हो गई।
अक्सर झगड़ते थे दोनों
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक विगत 3 दिन पहले नाबालिग किशोरी पड़ोस में रहने वाले लड़के के साथ जबलपुर गई थी और साथ ही वापस आई थी। इसकी जानकारी पड़ोस में ही रहने वाली एक लड़की ने आरोपी को दी थी। उस दिन भी आरोपी ने अपनी छोटी बहन के साथ मारपीट की थी। इधर मामले को लेकर परिजनों ने कहा कि दोनों भाई-बहन की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती थी। अक्सर लड़ाई होने के चलते भाई अपनी मौसी के घर रहता था। बहरहाल पुलिस ने आरोपी भाई की तलाश शुरु कर दी है।