रांची। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए आज चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में राज्य की 43 सीट पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।
नौ बजे तक 13 फीसदी मतदान
झारखंड की 43 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ।
भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें: अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, ”झारखंड में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। हमारी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में जो पांच वर्ष में अवसर मिलता है, अपना प्रतिनिधि चुनने का वो चुनें… राज्य की खुशहाली, विकास, अपनी सरकार बनाने के लिए और वर्तमान भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें, यही हमारी अपील है।
शांतिपूर्वक मतदान करें: एसपी मेहता
एसपी सिटी राज कुमार मेहता ने कहा, ‘रांची वासियों से यही संदेश है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें… हम चाहते हैं कि लोग शांतिपूर्वक मतदान करें… सुरक्षात्मक दृष्टि से ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।’
हमें एक मौका दीजिए: माजी
रांची से JMM प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा, “जनता से मैं अपील करूंगी की मुझे वोट करें। मैं चाहती हूं कि आपके शहर का विकास हो। हमें एक मौका दीजिए। मैं एक बड़े दृष्टिकोण के साथ इस शहर और राज्य के विकास में अपना योगदान देना चाहती हूं। मैं रांची में IT सेक्टर को भी लाना चाहती हूं ताकि यहां के नौजवान अपने ही शहर में रहकर यहां के विकास में योगदान दे सकें। इस राज्य को देश का नंबर वन राज्य बनाने का जो सपना हेमंत सोरेन ने जो देखा है हम उसे पूरा कर सकें।”