Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर विदेशी आतंकी सक्रिय हैं। इन आतंकियों के गतिविधियां चलाने और भर्ती करने के तौर तरीकों में भी बदलाव देखा जा रहा है। आतंकी सीमा पर घुसपैठ से अधिक आतंरिक इलाकों में हमले कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों को स्थानीय समर्थन कम मिल रहा है और इनके खिलाफ सटीक ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि प्रदेश में 119 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से 79 पीर पंजाल में हैं। जिनमें 18 स्थानीय और 61 पाकिस्तानी हैं। पीर पंजाल के दक्षिण में 40 सक्रिय आतंकी हैं। इनमें 34 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जबकि केवल 6 स्थानीय आतंकी हैं। सूत्रों के अनुसार मौजूदा वर्ष में अब तक 25 आतंकी घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में 24 जवान बलिदान हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 27 बलिदान हुए थे। इस वर्ष 61 आतंकी भी मारे गए। इनमें 45 अंदरूनी इलाकों में और 16 नियंत्रण रेखा पर ढेर हुए। इनमें 21 पाकिस्तानी थे।