SDM थप्पड़ कांड: समरावता में नरेश मीणा गिरफ्तार, बोला- भागना मेरा कैरेक्टर नहीं, समर्थकों ने हिंसा और आगजनी की
हंगामे में घायल होने की खबर के बाद नरेश मीणा ने सोशल मीडिया पर लिखा था- मैं ठीक हूं। न डरे थे, न डरेंगे। साथ ही यह भी लिखा था कि आगे की रणनीति बता दी जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस को चमका देकर भागने वाला नरेश मीणा अब आगे की रणनीति बनाने में जुटा है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में देर रात इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। पूरा समरावता गांव छावनी में बदल गया था। पुलिस की टीमें शांति बहाल करने के लिए यहां लगातार फ्लैट मार्च कर रहीं थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीजीपी यूआर साहू से मामले की जानकारी ली थी। इस दौरान उन्होंने मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने मामले को लेकर जलदाय विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से भी बात की है और स्थिति के बारे में जानकारी ली है। बता दें कि मुख्यमंत्री कोटा में मौजूद हैं, घटना पर नजर बनाए हुए हैं।