जिसने संविधान पढ़ा ही नहीं उसे खोखला ही लगेगा
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की चुनावी सभा में पीएम मोदी पर किया पलटवार
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राहुल गांधी पर कोरा संविधान दिखाने के आरोप के बाद कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी को संविधान के प्रति उनके नफरत और उपेक्षा का जिम्मेदार ठहराया है। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा में कहा कि पीएम मोदी के लिए संविधान खोखला इसलिए लगता है क्योंकि उन्होंने इसे कभी पढ़ा ही नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में हजारों सालों की सोच और विचार समाहित हैं और इसे खोखला कहना पीएम मोदी का महात्मा गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान करना है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह कहते हैं कि मैं जनसभाओं में जो संविधान दिखाता हूं वह खोखला है। इसका कारण यह है कि उन्हें इस किताब के अंदर लिखी बातों का कोई ज्ञान नहीं है, क्योंकि उन्होंने इसे कभी पढ़ा ही नहीं है। राहुल ने यह भी कहा कि हमारे लिए मायने यह रखता है कि इस किताब में क्या लिखा है। हम इस किताब के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं।
बता दें पीएम मोदी ने हाल ही में कांग्रेस द्वारा प्रचारित लाल किताब को लेकर कहा था कि उसमें कुछ भी नहीं है। मोदी ने इसे खोखला बताते हुए आरोप लगाया था कि यह सिर्फ कांग्रेस के लिए एक राजनीतिक उपकरण है, जिसका कोई असल मोल नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यह किताब बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की नफरत और उपेक्षा का प्रतीक है।
राहुल गांधी ने कांग्रेस की चुनावी घोषणाओं का जिक्र किया, जिनमें महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपए देने, किसानों का तीन लाख रुपए तक कर्ज माफ करना और मुफ्त बस यात्रा जैसी योजनाओं का प्रस्ताव है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने महाराष्ट्र से पांच लाख नौकरियां अन्य राज्यों में भेज दी हैं और कहा कि कांग्रेस की सरकार में ये नौकरियां महाराष्ट्र में ही रहेंगी।
इस समय महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का पारा चरम पर है, जहां बीजेपी और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दोनों ही दल मतदाताओं को लुभाने अपने-अपने वादे और रणनीतियां पेश कर रहे हैं। चुनाव प्रचार तेज हो गया है। बता दें मतदान 20 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।