‘अमीरों को और अमीर और गरीबों को और गरीब बना रहे मोदी’, रांची में खरगे ने PM पर साधा निशाना

211
रांची। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को रांची के ओरमांझी में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। खरगे ने आरोप लगाया कि देश और गरीबों को बांटने वाली आरएसएस व भाजपा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दे रहे हैं। खरगे ने कहा, ‘वे कह रहे हैं बटेंगे तो कटेंगे..मोदी जी कहते हैं साथ हैं तो सुरक्षित (सेफ) हैं, सुरक्षित किससे? आपको पहले हमें बताना चाहिए कि आपने देश के लिए क्या किया है। दलित, आदिवासी और पिछड़ी जाति के बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलती और वे आते हैं और भाषण देते हैं।’

‘अमीरों को अमीर, गरीबों को गरीब बना रही सरकार की नीतियां’
उन्होंने आरोप लगाया, देश की 62 फीसदी संपत्ति पांच फीसदी अमीरों के पास है और तीन फीसदी संपत्ति 50 फीसदी लोगों के पास है। प्रधानमंत्री की नीतियां अमीरों को और अमीर, गरीबों को और गरीब बना रही है।  उन्होंने कहा, पीएम मोदी झारखंड के 1.36 लाख करोड़ रुपये लेकर बैठे हैं, उन्होंने पीएम आवास योजना के लिए फंड देने से इनकार किया है।

‘जल, जंगल और जमीन उद्योगपतियों को सौंप देंगे मोदी’
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि देश को तोडने वाले और गरीबों को बांटने वाली भाजपा-आरएसएस ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देते हैं। खरगे ने कहा, (प्रधानमंत्री) मोदी आपको धोखा देंगे। आपके जल, जंगल और जमीन उद्योगपतियों को सौंप देंगे।  इससे पहले, खिजरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खगे ने कहा, आज इस सभा में लोगों की तादाद और माहौल देखकर मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि हमारे उम्मीदवार राजेश कश्यप जीत गए हं। आप सब स्वयं प्रेरित होकर यहां इतनी बड़ी संख्या में आए हैं और हमारी माताओं-बहनों ने कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने का फैसला किया है। इसलिए मैं आप सबको नमन करता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.