नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैग अब नेपाल में सक्रीय हो गया है। यहां कारोबारियों में गैंग को लेकर दहशत है। नेपाल पुलिस ने बताया कि भारतीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरे कॉल मिलने के बाद छह कारोबारियों ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) में शिकायत दर्ज कराई है। बैंकरों और अन्य उद्यमियों को कई हफ्तों तक फिरौती मांगने के लिए धमकी भरे फोन कॉल आए। एआईजी (सहायक महानिरीक्षक) दीपक थापा ने कहा, भारत से कुल 141 कॉल आए हैं। कुछ कॉल दुबई से भी आई।
कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए लड़ाई में इसकी आवश्यकता बताते हुए पैसों की मांग की है। कॉल की प्रामाणिकता अभी भी संदेह में है क्योंकि कॉल करने वालों ने नेपाली मेडिकल उद्यमी दुर्गा प्रसैन का नाम लिया है जो वर्तमान में साइबर अपराध समेत अन्य आरोपों में जेल में है। नेपाल पुलिस के केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधीक्षक ने यह भी कहा कि नेपाली व्यापारियों को धमकाने में बिश्नोई के गिरोह की संलिप्तता की जांच के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई भारत के गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उस पर जबरन वसूली और हत्या के आरोप है।