भस्म आरती में मोर पंख की माला पहनकर सजे बाबा महाकाल, हजारों भक्तों ने दर्शन कर लिया आशीर्वाद

741
उज्जैन। उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती के दौरान शुक्रवार को बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल को त्रिपुंड, सूर्य और रुद्राक्ष के साथ मोर पंख की माला पहनाकर सजाया गया। इससे पहले भक्तों को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। इसके बाद भस्मारती धूमधाम से की गई। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि मार्गशीर्ष माह कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि शुक्रवार को बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। सबसे पहले भगवान को गर्म जल से स्नान कराया गया, फिर पंचामृत अभिषेक के साथ केसरयुक्त जल अर्पित किया गया। भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का ऐसा श्रृंगार किया गया, उन्हें त्रिपुंड, चंद्र, रुद्राक्ष और मोर पंख की माला से सजाया गया। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्मारती के दर्शन किए। भस्मारती की भव्य व्यवस्था से श्रद्धालु लाभान्वित हुए। इस दौरान बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप का दर्शन कर भक्तों ने “जय श्री महाकाल” के उद्घोष किए।
श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के अवसर पर मिथिला (नेपाल) में वितरण करने के लिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट अयोध्या को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 1,11,111 लड्डुओं का भोग प्रसाद उपहार स्वरूप भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इन लड्डुओं को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा तैयार कराया गया है। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर का यह प्रसाद अयोध्या और जनकपुर (नेपाल) में भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार से भगवा ध्वज दिखाकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रसाद के कंटेनर को रवाना किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डमरूवादन, शंखनाद और वेद ऋचाओं की गूंज से हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत-नेपाल के धार्मिक, सांस्कृतिक और मैत्रीपूर्ण संबंध प्राचीन हैं। मिथिला (नेपाल) में भगवान श्री महाकाल का लड्डू प्रसाद वितरण, भारत और नेपाल के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 1,11,111 लड्डू भोग प्रसाद अयोध्या भेजे जा रहे हैं। सीएम डॉ. यादव की मंशा के अनुरूप श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ के मार्गदर्शन में चिंतामण-जवासिया स्थित लड्डू निर्माण इकाई में लड्डू निर्माण का कार्य किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.