Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जबलपुर। ज़ब भी हम कोई नई गाड़ी लेते हैं, तो उसका एक अलग उत्साह रहता है। लेकिन जबलपुर में एक व्यक्ति के साथ इसका कुछ उल्टा ही हुआ। उन्होंने एक नई गाड़ी खरीदी और चंद कदम चलने के बाद वह पूरी तरह ठप्प पड़ गई। यह वाक्या जबलपुर के गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाले कीरथ सिंह के साथ हुआ। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ही उन्होंने एक लाख 70 हजार रुपए देकर ओला कंपनी की EV टू-व्हीलर खरीदी थी। जब वे गाड़ी लेकर शोरूम से जाने लगे तो उनकी गाड़ी में तेज आवाज आने लगी। जिस पर उन्होंने रास्ते में ही कंपनी को कॉल किया तो वहां से कहा गया कि थोड़ी देर में आवाज ठीक हो जाएगी। जिस पर वह संतुष्ट होकर घर की ओर जाने लगे। जैसे ही वह थोड़ी दूर गए, तो उनकी गाड़ी पूरी तरह से बंद हो गई।
गाड़ी बदलने कंपनी ने किया मना
जैसे तैसे जब वे गाड़ी को लेकर शोरूम में वापस पहुंचे तो कंपनी ने साफ मना कर दिया कि गाड़ी को ठीक किया जाएगा, न कि बदला जाएगा। इसके बाद उन्होंने परेशान होकर ओमती थाने में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि कंपनी के मैनेजर से बात की जा रही है।