लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही 27 नवंबर तक के लिए स्थगित

शीतकालीन सत्र : संभल हिंसा को लेकर सदन में जोरदार हंगामा

12

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र पहले ही दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। हंगामें के बीच लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों की कार्रवाई 27 नवंबर बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सपा और कांग्रेस ने संभल हिंसा पर चर्चा की बात कही, इसी दौरान हंगामा शुरु हो गया, जिसके चलते पहले लोकसभा की कार्रवाई एक घंटे के लिए और बाद में बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। परंपरागत तरीके से पीएम मोदी ने सत्र शुरु होने से पहले प्रथम दिवस संसद भवन परिसर में महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। इसके कुछ देर बाद ही लोकसभा और राज्यसभा में शीतकालीन सत्र का आगाज हुआ, लेकिन कार्रवाई आगे बढ़ती इससे पहले ही संभल हिंसा को लेकर हंगामा शुरु हो गया, जिसके चलते दोनों ही सदनों के सत्र को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने संभल हिंसा पर चर्चा की बात रखी। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने संभल हिंसा को लेकर चर्चा की मांग रखी, जिसके साथ ही हंगामा शुरु हो गया। इसके चलते पहले लोकसभा की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया उसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
संविधान दिवस पर होगा विशेष कार्यक्रम
26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। यह विशेष कार्यक्रम संसद में ही आयोजित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.