मुरैना में मकान में हुआ विस्फोट, दो की मौत, दो महिलाएं मलबे में दबी

आसपास के मकान भी धराशाही, जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा

7

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में मकान में विस्फोट के कई घंटों बाद भी अभी तक मलबे से दो महिलाओं को नहीं निकाला जा सका है। पुलिस-प्रशासन, नगर निगम और एसडीईआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। बिजली के खंभों से तार भी हटाए जा रहे हैं।
मुरैना में सोमवार देर रात एक मकान में विस्फोट हो गया था। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। दो अन्य मलबे में दब गईं। पांच घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। विस्फोट शहर के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी निवासी मुंशी राठौर के मकान में हुआ। इसके आसपास बने चार और मकान भी गिर गए।
मुंशी राठौर के मकान में रहने वाले किरायेदार विस्फोट की जद में आ गए। इनमें से वैजयंती कुशवाहा और उनकी बेटी विमला कुशवाहा मलबे में दबी हैं। पड़ोसी राकेश राठौर का मकान भी विस्फोट से धराशाही हो गया। उनकी पत्नी विद्या राठौर (50) की हादसे में मौत हो गई। पड़ोस में रहने वाले वासुदेव राठौर की बहू पूजा राठौर की भी मौत हो गई है। दोनों के शव मलबे से निकालकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिए गए।
मलबे में से एलपीजी के दो सिलेंडर मिले हैं जो पूरी तरह से सही थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। हालांकि, पुलिस अभी इस बारे में स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि अभी जांच कर रहे हैं जो तथ्य सामने आएंगे, तभी कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद हैं मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.