जबलपुर। मदन महल स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस द्वारा लख रुपए की कीमत का सोना पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक जीआरपी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन मदन महल के जबलपुर छोर प्लेटफार्म क्र.-1 में सोना लेकर बैठा है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर दबिश दी गई। जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा हुआ मिला। पूछताछ पर अपना नाम 62 वर्षीय कन्छेदी लाल राकेशिया पिता हरिराम राकेशिया निवासी म.नं. 246 ताज कृपा दरबार गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का रहना बताया।
जेब से बरामद हुई सोने की बिस्किट
जीआरपी द्वारा जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके शर्ट की जेब में कागज में लिपटी एक सोने की बिस्किट बरामद हुई। जिसका कुल वजन 150 ग्राम लगभग 9 लाख रूपयों का होना पाया गया।
बरामद की गई सोने के बिस्कुट कि आरोपी के पास ना तो कोई रसीद मिली ना ही कोई अन्य दस्तावेज। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर सोने की बिस्किट बरामद करते हुए धारा -102 जा. फौ. के अंतर्गत कार्यवाही की।