बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान फेंगल तमिलनाडु और पुडुचेरी में मचाएगा उथल पुथल

12

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी से उठ रहा तूफान फेंगल कई राज्यों में उथलपुथल मचा सकता है। इसके चलते कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। तमिलनाडु और पुडुचेरी को लेकर चेतावनी जारी हो चुकी है। इन जगहों पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल फेंगल साइक्लोन बंगाल की खाड़ी में तेज हो रहा है। अगले 48 घंटों में इसके चलते तेज हवाओं के साथ भारी बरसात होगी। तमिलनाडु के तटीय इलाकों, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में बाढ़ की भी चेतावनी दी गई है। पुडुचेरी के गृहमंत्री ए नामासिवायम ने यहां के सभी स्कूलों में अगले दो दिन के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) आरएमसी ने अपने हालिया बुलेटिन में कहाकि फेंगल तूफान श्रीलंका तट से होते हुए लगभग उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा। अगले 12 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। इसके मुताबिक 30 नवंबर की सुबह के आसपास यह गहन दबाव क्षेत्र के रूप में कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों को पार करेगा। इस दौरान 50-60 से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।
चेन्नई क्षेत्रीय मौसम केंद्र के निदेशक एस बालाचंद्रन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में गहन दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह नागापट्टिनम दक्षिण पूर्व से अभी करीब 310, पुडुचेरी दक्षिण पूर्व से 410 किमी और चेन्नई से 480 किमी की दूरी पर है। फेंगल को लेकर तमिलनाडु में अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक निचले और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षा मानकों का पालन करने को कहा गया है।मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 नवंबर को तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में तेज से काफी तेज बरसात हो सकती है। इसमें 29 नवंबर को दक्षिण आंध्र प्रदेश, यणम और रायलासीमा में तेज बारिश होने का अनुमान है। 30 नवंबर और एक दिसंबर को केरल, माहे और दक्षिणी कर्नाटक के साथ-साथ तमिलनाडु, पुडेचुरी और करैकल में तेज से बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है। हालात पर इसरो 23 नवंबर से ही नजर रखे हुए है। लोगों की मदद के लिए नेवी, एचएडीआर और एसएआर की टीमें लगी हुई हैं। एनडीआरएफ ने कहाकि उसकी टीम ने अधिकारियों के साथ टीआर पत्तनम, कराईकल में संवेदनशील और निचले इलाकों का निरीक्षण करते हुए जोखिम आकलन तथा सुरक्षा उपायों पर चर्चा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.