इस्राइली राष्ट्रपति से मिले PM मोदी

इस्राइल-हमास संघर्ष पर कही यह बात; इन वैश्विक नेताओं से की मुलाकात

100

दुबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस्राइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बातचीत एवं कूटनीति के जरिए इस्राइल-फलस्तीन मुद्दे के शीघ्र एवं टिकाऊ समाधान के लिए भारत के समर्थन पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में COP28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन से इतर हर्जोग से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सात अक्तूबर को हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और बंधकों की रिहाई का स्वागत किया। सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमास के आंतवादियों ने हमले किए थे, जिसके बाद इस्राइल ने युद्ध का एलान किया था। पीएम मोदी और राष्ट्रपति हर्जोग ने क्षेत्र में चल रहे इस्राइल-हमास संघर्स पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बागची ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता के निरंतर और सुरक्षित वितरण की आवश्यकता की बात को दोहराया। पीएम मोदी ने बातचीत और कूटनीति के जरिए इस्राइल-फलस्तीन मुद्दे के शीघ्र एवं टिकाऊ समाधान तथा द्विराष्ट्र समाधान के लिए भारत के समर्थन पर जोर दिया।’ 

वहीं, हर्जोग ने कहा, COP28 सम्मेलन में मैं दुनियाभर के दर्जनों नेताओं से मिला। मैंने उनको बताया कि कैसे हमास संघर्ष विराम समझौते का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन करता है और बंधकों की रिहाई को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एजेंडे में सबसे ऊपर रखने की मांग को बार-बार दोहराता है।  

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से भी हुई पीएम मोदी की मुलाकात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने एक ट्वीट मं यह भी बताया कि  COP28 से इतर दुबई में प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के बीच गर्मजोशी से बातचीत हुई। भारत की जी20 मेजबानी, जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने में भारत की प्रगति, जलवायु कार्रवाई, जलवायु वित्त, प्रौद्योगिकी और बहुपक्षीय संस्थानों के सुधाओं से जुड़े वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं और चिंताओं पर चर्चा हुई। यूएनएसजी ने भविष्य के संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन 2024 में जी-20 भारत की उपलब्धियों को आगे ले जाने के लिए भारत के साथ काम करने की पुष्टि की।

पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की

प्रधानमंत्री ने COP28 शिखर सम्मेलन से इतर इटली की प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। एक स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की उम्मीद है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक से मुलकात पर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, COP28 दुबई शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ शानदार बातचीत हुई। भारत-ब्रिटेन की मजबूत दोस्ती आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने में मदद करेगी।

ग्रीन क्रेटिट्स इनिशिएटिव में शामिल होने का किया आह्वान

प्रधानमंत्री ने विश्व नेताओं से आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए ग्रीन क्रेटिट्स इनिशिएटिव में शामिल होने का आग्रह किया। COP28 कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कार्बन क्रेडिट की अवधारणा वाणिज्यिक लाभ से प्रभावित है, इसमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का अभाव है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.